देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। यहाँ बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तहसील अध्यक्ष रणवीर सिंह पवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी देवली की अनुपस्थिति में देवली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में धाँधोली से चांदली माता जी 8 किलोमीटर तक डामर नवीनीकरण व रोड की चौड़ाई बढ़ाने की मांग की गई है। गौरतलब है कि धाँधोली से चांदली माता जी तक रोड क्षतिग्रस्त हो रखा है। जिससे यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं यहाँ ओवर लोडिंग वाहन, अवैध बजरी के ट्रक व गिट्टी के ट्रक टोल बचाने के चक्कर में इसी रोड पर से गुजरते हैं इस कारण यह रोड बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है
जिसके कारण इस रोड पर रोजाना कई दुर्घटनाएं होती है वही आमजन को हादसों का सामना करना पड़ता है चांदली माता जी का मंदिर जन जन की आस्था का केंद्र है यहाँ हज़ारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं जिनको इसी रोड से होकर मंदिर तक पहुंचना पड़ता है जिससे रोज हादसों के होने की संभावनाएं बनी रहती है
ग्राम पंचायत निवारिया, पोलियाडा व चाँदली पंचायत के ग्रामीणों ने उक्त सड़क मार्ग को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में रणवीर सिंह देवली तहसील अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, चेतन वैष्णव, राजू टेलर, पप्पू, शुभम पाटनी,शिवराज, महावीर मीणा, अशोक वैष्णव व सत्यनारायण समेत लोग मौजूद रहे।