” कासीर गांव में लगा शिविर”करीब पौने दो सौ लाभार्थियों ने अपना पंजीयन कराया।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आमजन को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर का आयोजन मंगलवार को कासीर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ।

इस दौरान उपखंड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा की मौजूदगी में शिविर में करीब पौने दो सौ लाभार्थियों ने अपना पंजीयन कराया। लाभार्थियों को महंगाई राहत किट भी वितरित किए गए और सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।कासीर सरपंच शिवजी राम जाट ने बताया महंगाई कि राहत शिविर का आयोजन 19 जून को होना था

परंतु विपरजोय तूफान के कारण 19 तारीख को स्तगित कर। शिविर 20 व 21 जून को रखा गया।इस दौरान शिविर में वार्ड पंच व ग्रामीणों के द्वारा एसडीओ को बोयड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छत व फर्श मरम्मत करवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया । शिविर में आपसी समझौते से 2 खातेदारों ने बटवारे हेतु आवेदन किया जिनका शिविर स्थल पर ही बटवारा किया गया खातेदारो ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

साथ ही बिजली विभाग को 10 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें 7 का निस्तारण शिविर में हुआ एवम 3 लम्बित रही जिनके लिये JEN स्मृति रानी ने शिघ्र निस्तारित करने का आश्वाशन दिया। ग्राम पंचायत द्वारा 7 लोगों को पट्टा वितरण किया गया।

शिविर में तहसीलदार रवि कुमार, पी ई ई ओ रामराय मीणा, सरदार सिंह छोलाक, रामनारायण मीणा, शिशुपाल चौधरी, दुर्गा लाल सोयल, शिवराज मीणा, नीलू चौधरी, निर्मला मीणा, अनीता चौहान, शंकरलाल फ़ागना समेत समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *