देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जन सेवा समिति देवली के सौजन्य से 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए समिति की ओर से टाफिया व गुब्बारे वितरण किए गए।
समिति की ओर से बुध वाइज जा कर आकर्षण बढाने व बच्चों मे उत्साह उमंग के लिए वरिष्ठ जनो ने 14 बूथ पर सेवाएं दी। समिति अध्यक्ष घीसालाल टैलर व कन्हैयालाल लुनिवाल ने बताया कि हर साल की भाति इस वर्ष भी आयोजन को सफल बनाने के लिए टीम का गठन कर हर बूथ पर जन सेवा समिति के वरिष्ठ जनो को सेवा मे बूथों पर भेजा गया
जहाँ राजकीय चिकित्सालय देवली, डंडा डोली स्कूल ,बस स्टैंड, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, राठौड़ तेलियान धर्मशाला,महर्षि गौतम धर्म शाला,गुरु द्वारा,भीमराव अम्बेडकर स्कूल ,सिटी न. टू, जैन मन्दिर, राम देव मन्दिर, वाल्मीकि सामुदायिक भवन, समेत 14 बूथ पर जा कर सेवाएं दी गयी।
इस दौरान अशोक कुमार विजय,कौशल कुमार,श्याम लाल पारीक ,प्रहलाद शर्मा ,सत्यनारायण गौयल, सुरेन्द्र सिंह शक्तावत, समेत कई प्रबुद्ध जनो ने सेवाएं दी है।