देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।मानवाधिकार सहायता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू सिंह के आदेशानुसार गौरव मीणा पुत्र रंगलाल मीणा मायला पोलिया, जिला भीलवाड़ा को समाज सेवा निष्ठा लगन और कर्मठता के आधार पर मानवाधिकार सहायता संघ में जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा राजस्थान के पद पर मनोनीत किया गया है
गौरव मीणा मानवाधिकारों के हनन तथा समाज की बुराइयों के खिलाफ संगठन की आवाज को बुलंद करेंगे
और संगठन की मजबूती और जन जनकल्याणकारी योजनाओं की पूर्ति के लिए ईमानदारी लगन और निष्ठा से काम करेंगे।