शांति व सौहार्द के साथ मनाएं त्यौहारः-उपखंड अधिकारी।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड अधिकारी कार्यालय में आयोजित सीएलजी सदस्यों की बैठक में उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा ने कहा कि सभी शहरवासी शांति और सौहार्द के साथ त्यौंहार मनाएं।

मंगलवार को आने वाली 29 तारीख को ईद के त्यौहार को लेकर सीएलजी व शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में मौजूद मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि सीआईएसफ स्थित ईदगाह में प्रातः 8 से 9 बजे के बीच ईद की नमाज का आयोजन होगा।

बैठक के दौरान व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन ने बाजार का अतिक्रमण का मुद्दा उठाया जिस पर मौजूद डीएसपी सुरेश कुमार, थानाधिकारी जगदीश प्रसाद एवं पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि अगले सप्ताह बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संदीप कांटिया, मनोज शर्मा व सुरेश अग्रवाल ने शहर के कई इलाकों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आने की शिकायत की तथा शहर की गड़बड़ाई विद्युत व्यवस्था के बारे में भी आवाज उठाई।

व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन ने सार्वजनिक गौशाला देवली की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए उपखंड अधिकारी एवं पालिका के एक अधिकारी को गौशाला समिति में शामिल होकर समिति के कार्यों की निगरानी रखने की बात रखी। इसी के साथ देवली में स्थित कबूतर खाने का मुद्दा भी उठाया।

चांदमल जैन ने छतरी चौराहे पर एक यातायात पुलिसकर्मी को लगाने की बात रखी, जिस पर थानाधिकारी जगदीश मीणा ने 11 से 2 बजे तक एक व्यक्ति की ड्यूटी लगवाने का आश्वासन दिया।

बैठक में व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन, रमेश जिंदल, सुरेश अग्रवाल, कृष्ण गोपाल शर्मा, अकील कुरैशी, शम्मी भाई, संदीप कांटिया, मनोज शर्मा, शानू अब्बासी, रूपम जिंदल तहसीलदार रवि मीणा, अधिशासी अधिकारी सुरेश मीणा समेत कई जने मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *