देवली को जिला बनाए अन्यथा यथावत टोंक में ही रखें:- विधायक हरीश चंद्र मीणा

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। विधायक हरीश चन्द्र मीणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर देवली को जिला बनाने की मांग की है जिला नहीं बनाए जाने की स्थिति में संपूर्ण देवली तहसील क्षेत्र को अन्य किसी भी नव सृजित जिले में जोड़ने का विरोध करते हुए टोंक जिले में ही रखने का अनुरोध किया है।

अपने पत्र में विधायक ने लिखा है कि बजट में प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की गई थी | जि,नके सीमांकन आदि का कार्य वर्तमान में प्रक्रियाधीन हैं।
विधानसभा क्षेत्र देवली उनियारा की देवली तहसील सहित देवली क़स्बा 4 जिलों की सीमा पर स्थित आजादी के संघर्ष का साक्षी रहा तहसील मुख्यालय है ।

जिसकी लगती हुई सीमाओं के नजदीकी जिलों में से में नए जिले,केकड़ी एंव शाहपुरा बनाने की घोषणा की गई है जो कि देवली कस्बे से भी छोटे कस्बे हैं। देवली क़स्बा प्रदेश के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्गों जयपुर-कोटा,कोटा-अजमेर, जयपुर-भीलवाडा-चित्तौड़ राजमार्ग पर स्थित एक ऐतिहासिक बड़ी आबादी वाला औद्योगिक शहर होने के कारण जिला बनाये जाने की पात्रता रखता है।

इसी सन्दर्भ में देवली तहसील क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतें एंव देवली नगरपालिका क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता द्वारा प्रस्ताव पास कर देवली को जिला बनाने अथवा सम्पूर्ण देवली तहसील क्षेत्र को आसपास के किसी नवसृजित जिले में शामिल नहीं किया जाकर यथावत टोंक जिले में ही रखवाने की मांग की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *