देवली शहर को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग।

मांग

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष चांदमल जैन ने केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन भेजकर शहर को रेलमार्ग से जोड़ने की मांग की है।

इसको लेकर उन्होंने अश्विनी वैष्णव के नाम ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया गया है कि 2010-11 में तत्कालीन केंद्र सरकार ने बजट में देवली शहर को रेलमार्ग से जोड़ने के लिए सर्वे कार्य के लिए 792 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी। लेकिन 12 साल के बाद भी अब तक इस मामले में कोई तरक्की नहीं हुई है। जबकि सर्वे पूरा हो चुका है।

विधायक रामनारायण मीणा ने भी इस विषय में काफी प्रयास किए लेकिन सरकार ने उनकी भी कोई सुनवाई नहीं की। उल्लेखनीय है कि यहाँ सन 1952 से एफसटीआई, आरटीसी, सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रहे हैं।

वही यहाँ के रीको एरिया से ग्रीन मार्बल विदेशों में भेजने के लिए महीने के लगभग 100 ट्रेलर बंदरगाहों पर  पहुँचते है। रेल सुविधा होने से सभी को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *