देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जन सेवा समिति देवली एंव स्पर्श फिजियोथेरेपी क्लिनिक, देवली के सहयोग से आयोजित निशुल्क फिजियोथेरेपी से उपचार कर दो दिवसीय शिविर के प्रथम दिन शनिवार को राजस्थान पेंशनर भवन तहसील परिसर देवली में 31 रोगियो को फिजियोथेरेपी एंव परामर्श दिया गया।
डा. शैलेन्द्र जांगिड के सहयोग से प्रातः 9 से 2 बजे तक शिविर लगाया गया। समिति अध्यक्ष घीसालाल टैलर व महामन्त्री महावीर कुमार जैन ने माँ सरस्वती की पुजा कर शिविर की शुरुवात की।
शिविर सयोजक कन्हैयालाल लुनिवाल ने बताया की फिजियोथेरेपी शिविर मे जैसे लकवा, कंधे का दर्द, घुटनोका दर्द, मानसिक विकलांगता, स्पन्डोलाईटिस, आपरेशन के बाद हाथ पाव सीधे न होना, हड्डी एंव मासपेशियो व नशो से जुडी समस्याओं, जोड प्रत्यारोपण के बाद का ऐक्सरसाइज ,रिहेबिलेशन महिलाओं मे गर्भावस्था व प्रसव के बाद होने वाला कमर व जोड़ का दर्द, कमर दर्द लिगामेंट इंजरी,अत्याधुनिक मशीनों एंव आधुनिक पद्धति आधुनिक फिजियोथेरेपी उपचार किया गया है।
शिविर मे राजेंद्र कुमार शर्मा, भंवर लाल नायक,प्रहलाद शर्मा नन्द सिंह शक्तावत, सुरेन्द्र सिंह शक्तावत, नवल जांगिड, श्याम लाल पारीक ने सेवाएं दी है।