स्वानो के कारण आपत में जान,राहगीरों को बना रहे शिकार।

समस्या

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। नगर पालिका क्षेत्र मे आवारा कुत्तो के आतंक से परेशान हो शहर के पटेल नगर वार्ड 20 के वासियो ने वार्ड पार्षद एवं पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिन्दल के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी के नाम ,नायब तहसीलदार सक्त सिह मीणा ,पालिकाअध्यक्ष एंव अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौप कर आवरा कुतो के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की। शहर में बेसहारा मवेशियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।

वहीं, कुत्तों से भी लोग भयभीत हैं। वार्ड में आवरा कुत्ते घूम रहे हैं। जो झुंड के रूप में राहगीरों को शिकार बना रहे हैं। जिस कारण वार्ड वासियो में भय व्याप्त है। बुजुर्ग, महिलाएं, स्कूली बच्चे आदि कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। सुबह- शाम घूमने जाने वाले लोग भी डर से रास्ते बदलकर जाने लगे हैं।

लाठी से लैस होने के बावजूद उन्हें कुत्ते निशाना बना रहे हैं। जबकि पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। कुत्ते नगर की सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों को भी गंदा कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह मे ही आवारा कुत्तो ने आधा दर्जन से अधिक बुजुर्ग एव बच्चो को शिकार बना चुके है।

स्थानीय निवासी विमल जैन,दलेल चन्द सेन्धव,नरेश जैन, सुनिल झाझरी,कमलेश वैष्णव, देवेंद्र सिंह हाडा, प्रहलाद मेवाडा, अनिल मीणा, राजेश टांक, कुलदीप मीणा, राहुल माहुर, धवन सुवालका, जय प्रकाश वर्मा, सहित बडी संख्या मे महिला पुरुष ने आदि ने पालिका से आवारा कुत्तों को हटाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *