देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के अटल उद्यान के नजदीक बने टीन शेड प्लेटफार्म में चल रही कथा के दौरान बारिश श्रोताओं के लिए उस समय सिरदर्द बन गई जब देखते देखते कथा पंडाल में पानी भरने लगा।
पानी की उचित निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उक्त स्थान पर पानी जमा होने का कारण बन रहा है। जिससे वहां मौजूद कथा श्रवण करने वाले श्रोताओं को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर जहाजपुर चुके नाके पर पानी निकासी के लिए बनाया नाला अवरुद्ध होने से हालात बहुत खराब हो रहे हैं।
बरसात का सारा पानी व नालियों में जमा गंदगी सड़क पर जमा हो रही है जिससे उक्त क्षेत्र में बदबू फैल रही है वहीं राहगीरों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात का पानी दुकानों के अंदर तक भरने लग गया है। जहाजपुर चुंगी नाका के व्यापारियों का कहना है कि पूर्व में नगर पालिका द्वारा जो नाला निर्माण करवाया गया है
वह सही तरीके से नहीं बनाया है उसके चलते यह हालात पैदा हो रहे हैं अतः उसको जल्द ही सही करवा कर उचित रूप से बनवाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हालात ना बने।