देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर मे शहीदी पर्व अजमतो का दिन मोहर्रम में हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु आलेही सल्लम के नवासो हज़रत इमाम हसन हुसैन की शहादत के पर्व पर कल देवळी शहर में ताजिये निकाले जाएंगे।
हिजरी संवत का पहला माह मोहर्रम की इस्लाम में खास अहमियत है इस महीने में मुस्लिम समाज पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत का मातम मनाते हैं. इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में अपने साथियों के साथ शहीद कर दिए गे थे. मुहर्रम की दसवीं तारीख को मनाए जाने वाले यौम-ए-आशूरा के दिन ही ताजिए निकाले जाते हैं. देवली में ताजिए तीन जगह से निकाल कर निकाले जाते हैं कुरैशी मोहल्ल, भिस्ती मोहल्ले व एजेंसी एरिया रात को फातिहा खानी के साथ हलीम का सामूहिक खाना भिस्ती मोहल्ले की हुसैनी कमेटी द्वारा रखा गया हैं पुरी रात मनाते हुए कल सुबह अपने अपने मुकाम से अखाड़े व तासो के साथ मुख्य बाजारों से होते हुए छतरी चौराह पर पहुचेंगे
जहाँ सभी जगह से आय हुए ताजियो को रखा जाएगा,अखाड़े के कर्तबो के बाद शाम 5 बजे ताजियो का सपूर्द ए ख़ाक् के लिए ले जाया जाएगा।उक्त जानकारी समाज के मोहम्मद इदरीस ने दी हैं।