दूनी में श्रीमदभागवत कथा की शुरुवात कल से…

धर्म

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। दूनी कस्बे में श्रीमदभागवत कथा की शुरुवात कल से हो रही है।
माँ दुणजा की पावन नगरी दूनी मे दिनांक 3 जनवरी 2024 बुधवार से श्रीमदभागवत कथा प्रारम्भं होगी।

जिसकी भव्य व दिव्य कलशयात्रा मा दुणजा के मंदिर प्रागंण से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करती हुई कथा स्थल गौतम भवन मेन बाजार दूनी पहुचेगी व विप्रजनो के द्रारा विधिवत पूजन अर्चना के साथ भागवत महात्मय के साथ प्रथम दिवस की कथा कथा व्यास आचार्य पं श्री शिवलहरी शर्मा ( बुन्दी वालो )के मुखारविंद से होगी जो कि 7 दिन कथा रसपान करवाएंगे।

इस कथा के पुण्यार्जक परिक्षित जो इस कथा मुख्य यजमान स्व श्री रामनारायण जी बाल वाले की पुण्यस्मृति मे प्रेरणा स्त्रोत श्रीमती भूरी देवी ओमप्रकाश,महावीर प्रसाद ,रमेश,बबलू, नितिन व समस्त चाष्टा परिवार नगरपालिका दूनी है।

कथा व्यास पं श्री शिवलहरी शर्मा ( बुन्दी वाले )व्यासपीठ पर आसीन होकर सप्तदिवसीय श्रीमदभागवत कथा का अपने मुखारबिंद से सभी भक्तजनो को कथा रसपान करायेगे।कथा का समय प्रात 11 से सायं 4 बजे तक रहेगा।वहीं पूर्णाहुति हवन महाप्रसादी 9 जनवरी को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *