पार्षदो से मांगे सुझाव, विधायक को शहर की समस्याओं से कराया अवगत।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। यहां सोमवार को नगर पालिका सभागार में विधायक हरीश चंद्र मीणा व पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने समस्त पालिका पार्षदों की शहर में व्याप्त जन समस्याओं के निदान को लेकर सुझाव बैठक ली गई।किसी भी शहर / गांव / वार्ड की ऐसी मूल भूत समस्या जो विगत कई समय से समाधान के अभाव मे लोगो मे जनप्रतिनिधि के प्रति अविश्वास व रोष का प्रयाय बन जाती है।

ऐसी कुछ समस्या है जिनका समाधान आवश्यक है। समाधान लोगो को जन प्रतिनिधि से अन्तर्मन से भी जोड देती है जिसका कही न कही राजनैतिक लाभ भी मिलता है। इसी क्रम में पार्षद लोकेश लक्षकार ने शहर की कुछ जनसमस्याओं को लेकर विधायक का ध्यान आकर्षित किया है जिसमे देवली गांव रोड की समस्या देवली गांव को देवली शहर से जोडने वाली सड़क की एक समस्या कुछ वर्षो से बनी हुई है जिसका समाधान होना अत्यन्त आवश्यक है।जयपुर से देवली आने वाली रोडवेज की बसो का शहर से मात्र 3-4 किमी दूरी पर होटल गोविन्दा सैनी पर ठहराव होता है वो अत्यन्त पीडा दायक होता है।

जहाँ शहर के नजदीक आने के बाद भी बस स्टेण्ड तक पहुंचने के लिये एक घन्टे का इन्तजार बढ जाता है। शहर मे ऐजेन्सी एरिया से जहाजपुर चुंगी नाके तक बनाया गया गौरव पथ समस्या बन गया है । इसकी उंचाई ज्यादा होने के कारण वार्ड न. 15, 16, 13, 10, की कोलोनीया जलमग्न होने लगी है। उक्त समस्याओं का समाधान जनहित में अत्यन्त जरूरी है अतः इनके समुचित व तुरंत समाधान की मांग की गई है।

 

इस मौके पर विधायक ने पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा, अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार व थानाधिकारी जगदीश प्रसाद को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान विधायक के साथ प्रधान गणेश राम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *