देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को बालिका आदर्श विद्या मंदिर, पटेल नगर में पढ़ने वाले छोटे छोटे बालक बालिकाओं के पढ़ाई के साथ मनोरंजन हेतु आज विद्यालय में मंगल शिशु वाटिका का शुभारंभ भामाशाह नवल मंगल द्वारा किया गया।
वाटिका में झूले, चकरी, रिपस पट्टी आदि लगाये गये हैं। चारो ओर हेज व पोधे लगाये जा रहें है। वाटिका में लॉन भी लगाया जायेगा। इसके पूर्व विद्यालय की नई प्रबंध समिति की परिचयात्मक मीटिंग भी रखी गयी। सभी सदस्यों का परिचय के साथ साथ भविष्य में विकास हेतु चर्चा की गयी।
मीटिंग में अशोक विजय ने स्कूल में बालको के बैठने की व्यवस्था हेतु फर्नीचर केलिये 11000/- देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में संरक्षक राजेंद्र जिंदल, अध्यक्ष इन्दु मंगल, उपाध्यक्ष उषा जिंदल, व्यस्थापक मीना विजय, रेखा मुंदड़ा, कोषाध्यक्ष रिंकुसिंहल, भामाशाह नवल मंगल, राधेश्याम मालू , सौरभ जिंदल, अशोक विजय, हुकुम चंद टेलर, गिर्राज जोशी, यशोदा बहिन व समस्त विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे।