देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। 19 जिले अस्तित्व में आने के बाद अब राजस्थान देश का तीसरा सबसे ज्यादा जिलों वाला प्रदेश बन गया है। यहां अब कुल 50 जिले और 10 संभाग हैं।
वहीं विधानसभा चुनाव से पहले कई और जिले-संभाग बनने को लेकर कवायद तेज है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इसे लेकर संकेत दे चुके हैं। वहीं नए जिलों और संभाग पर काम करने वाली राम लुभाया कमेटी इन 50 जिलों के अलावा अन्य क्षेत्रों को जिला बनाने के लिए काम में जुटी हुई है। लिहाजा ऐसे में इस कमेटी का कार्यकाल भी 6 महीने के लिए बढ़ाया गया है
जिसे लेकर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने देवली उपखंड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर देवली को जिला बनाने की पुरजोर तरीके से मांग की है। ज्ञापन में उन्होनें देवली को भौगोलिक रूप से सहादत और विरासत के मद्देनजर जिला बनाए जाने का हवाला दिया है।
जैन ने सीआईएसएफ और बहुउद्देशीय योजना बीसलपुर बांध का भी जिक्र किया है।वही पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल ने भी ज्ञापन में उक्त हवालों की पैरवी करते हुए देवली को जिला बनाने की मांग की है।