देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शुक्रवार को ज्योति कॉलोनी समेत अन्य कॉलोनी के वासियों ने देवली को जिला बनाने की मांग व सीमा विवाद को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा को ज्ञापन सोपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि देवली से जुड़े शाहपुर जिले की जहाजपुर तहसील क्षेत्र में बसी देवली के करीब दो दर्जन से अधिक कॉलोनी के लोग इस बात की मांग कर रहे हैं कि देवली टोंक जिले का बड़ा क्षेत्रफल वाला उपखंड है वर्तमान में देवली, दूनी, नगर फोर्ट, तीन तहसील व धुंआ कला नासिरदा समेत दो उपतहसील मौजूद है। अतः ये छोटा जिला बन सकता है। देवली शहर बूंदी, शाहपुरा, केकड़ी जिलों की सीमा संधि पर स्थित है जिससे आए दिन कानून व व्यवस्था की स्थिति में लोगों को दो दशक से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
देवली को जिला बनाने से राजस्व अदालतों समेत कई समस्याओं का निदान संभव है साथ ही देवली जहाजपुर के बीच बसी आवासीय कॉलोनियों की समस्याओं का समाधान भी इसी से संभव है बीसलपुर डैम में जलभराव के बाद देवली से व्यापारिक तौर पर कटी नासिरदा, हिसामपुर, थांवला, डाबर, मालेडा समेत आधा दर्जन पंचायतों के करीब 34 गांवों को भी से राहत मिलेगी
व ये गांव वापस देवली से जुड़ जाएंगे तो देवली को संजीवनी मिलेगी। देवली को जिला बनाने से तीन जिलों की सीमा विवाद को हल करने में भी मदद मिलेगी। ज्ञापन देने वालों में विभिन्न कॉलोनियों के लगभग चार दर्जन लोग शामिल रहे।