देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बुधवार को भाजपा ककोड़ मंडल में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी चुनाव के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में प्रवासी विधायक सुरेश सिंह चौहान गंगोत्री उत्तराखंड, जिला प्रमुख सरोज बंसल, देवली उनियारा विधानसभा के संयोजक राकेश बढ़ाया, पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर लाल टांडा, जयपुर सह प्रभारी नरेश बंसल, देवली उनियारा विस्तारक अमित नायक, पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर, जिला मंत्री सत्यनारायण मीणा, काकोड मंडल अध्यक्ष महावीर गुर्जर, देवली उनियारा विधानसभा प्रभारी लक्ष्मीकांत श्रृंगी,पार्टी के श्रेष्ठ एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओ केे साथ आयोजित बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान भाजपा एसटी मोर्चा टोंक जिलाध्यक्ष राजकुमार मीणा ने भी बैठक को संबोधित किया वहीं मीणा का मौजूद कार्यकर्ताओ ने माल्यर्पण कर स्वागत किया।
बैठक में विधानसभा क्षेत्र में भाजपा संगठन की विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों की समीक्षा एवम साथ ही केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं राज्य सरकार की विफलताओं को आमजन तक पहुंचाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का आव्हान किया गया।