देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मुख्य ब्लॉकशिक्षा अधिकारी, देवली मोतीलाल ठागरिया ने शनिवार को बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय साँवतगढ़ का निरीक्षण कर सम्बलन प्रदान किया ।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय मे संचालित राजस्थान मे शिक्षा के बढ़ते कदम व मिशन अराइज प्रेरणा का गहनता से निरीक्षण कर नो बैग डे की गतिविधियों (खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान )का भी अवलोकन किया ।
शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय मे सभी प्रकार के रिकार्ड संधारित पाए गए तथा नो बैग डे की गतिविधियां भी संचालित की जा रही थी जिसमे अंकुर समूह को कुर्सी दौड़ खेल खिलाया गया। अधिकारी ने कक्षा कक्ष मे बालको का शैक्षणिक स्तर भी जाँचा जिसमे बालको का स्तर कक्षा अनुरूप पाया गया तथा विद्यालय मे नियमित खैल गतिविधियों का संचालन पाया गया. विद्यालय मे नए लाइब्रेरी कक्ष की स्थापना के लिए कमरे का चयन किया गया. इस दौरान विद्यालय के संस्था प्रधान अशोक शर्मा, मानसिंह मीणा मुकेश प्रजापति, तरुण राज सिंह, गंगा बिशन, सुरेश कँवर, सुमन मीणा, गिरिजा मीणा विद्यालय मे उपस्थित रहे । इसके साथ ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने रा उ मा वि साँवतगढ़ व चाँदली मे चल रहे बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण का भी अवलोकन किया ।