सखी सहेली ग्रुप द्वारा नंदोत्सव का आयोजन।

Featured

देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। सखी सहेली ग्रुप द्वारा एकादशी के दिन बहुत ही सुंदर नंद उत्सव का आयोजन किया गया ।कमलेश मूंदडा ने बताया कि भगवान कृष्ण ने भगवान विष्णु के आठवें और पूर्ण अवतार के रूप में जन्म लिया।

इस अवतार में उन्होंने अनेक बहुरंगी ओर मनमोहक लीलाओं के माध्यम से हर परिस्थिति में मुस्कुराते रहकर निरंतर अपना कर्म करने ओर फल की इच्छा न रखने का संदेश दिया और संसार प्रेम का सही मतलब सिखाया भगवान श्री कृष्ण एकमात्र पूर्ण अवतार हुए इसीलिए सभी जगह उनका जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ।

सखी सहेली ग्रुप द्वारा बहुत ही सुंदर बाल गोपाल की झांकी सजाई गई और सभी ग्रुप सदस्याओं ने राधा, कृष्ण और मां यशोदा के रूप में सज कर ठाकुर जी की लीलाओं को संजीव चित्रण प्रस्तुत किया ।भजन ओर नृत्य के माध्यम से सभी ने इसका आनंद लिया इस कार्यक्रम में ,मोनिका सुराणा ,मीनु जिंदल ,अलका अग्रवाल, शिल्पा सोनी, इंदिरा सोनी ,सुशीला टांक ,वंदना तोषनीवाल, स्मिता शर्मा ,सरोज सिंघल ,इंदु गर्ग ,मीनाक्षी जोशी ,श्वेता सिंघल , नीतु मंगल, सहित ग्रुप के सभी मेंबर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *