देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को मानव धर्म बहुदिव्यांगता विद्यालय पनवाड रोड़ देवली में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मानसिक विमंदित एवं मूकबधिर दिव्यांग छात्र छात्राओं को प्राचार्य महेश कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि एक लोकतांत्रिक देश की नींव वहां के नागरिकों को मिले मतदान के अधिकार पर निर्भर करती है।
भारत एक लोकतांत्रिक और सवैधानिक देश है। जहां जनता द्वारा जनता का शासन होता है। सविधान में भारत के नागरिक के जो कर्तव्य है उनमें से एक मतदान का अधिकार है। इस मौके पर संस्था निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस तरह से देश व राज्य के विकास के लिए एक नागरिक होने का कर्तव्य पुरा कर सकते है।
वोटरो को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। 18 वर्ष कि आयु के पश्चात हर आयु वर्ग व लिंग को मतदान का अधिकार है। इसी प्रकार सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई एवं आयोग कि लघु फिल्म के माध्यम से दिव्यांग छात्र छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर संस्था निदेशक रणवीर सिंह चौहान, कार्यालय अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह मीणा, लेखाकार सत्यनारायण सैन, कोर्स कोर्डिनेटर अंशु शर्मा, जगत बहादुर यादव, कृष्णा देवी, अभिजीत यादव विद्यालय प्राचार्य महेश कुमार शर्मा, विशेष शिक्षक बिरदी चन्द प्रजापत, विवेक टांक, शिवराज गुर्जर, मनोज गुर्जर, नरेश कुमार मीणा, विशेष शिक्षिका कोमल शर्मा, उपासना गुर्जर, उर्मिला गौतम, प्रमोद कुमार वर्मा एवं कम्प्युटर प्रचालक राहुल कुमार शर्मा भी उपस्थित रहें।
चुनाव शाखा प्रभारी के रूप में बेहतरीन कार्य करने पर आशीष शर्मा सम्मानित…
14 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 में चुनाव शाखा प्रभारी के रूप में बेहतरीन कार्य संपादन के लिए आशीष शर्मा को सम्मानित किया गया।