भामाशाहों के सहयोग से हो रहे विकास कार्य, मंदिर ट्रस्ट ने जताया भामाशाहों का आभार।

दान

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।बोरड़ा गणेश जी मंदिर परिसर में भामाशाहों के सहयोग से सुविधाओं का सतत विकास हो रहा है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा बनाए गए 140 * 40 फुट के टीन शेड प्लेटफार्म पर लगाने के लिए देवली निवासी राधेश्याम मंगल की प्रेरणा से उनके पुत्र प्रसिद्ध उद्योगपति सीताराम मंगल ,विष्णु मंगल एवं महेश मंगल (उमंग स्टोन )ने लगभग 6000 फुट उच्च श्रेणी का ग्रेनाइट उपलब्ध करवाया है जिसे ट्रस्ट ने उक्त प्लेटफार्म पर लगवा दिया है ,वहीं प्रमुख भामाशाह इंजीनियर नवल मंगल एवं उनके पुत्र अभिषेक मंगल(मेट्रोकेम) ने उक्त प्लेटफार्म पर 360 गुना ढाई फीट की मजबूत लोहे की रेलिंग बनवाकर लगवाई है ।

उल्लेखनीय है की भामाशाह इंजीनियर नवल मंगल की ओर से पूर्व में भी गणेश मंदिर परिसर को एक सुंदर उद्यान, वॉटर चिलर एवं पूर्व में बने हाल की रेलिंग की सौगातें सहित मंदिर ट्रस्ट को नगद सहयोग भी किया गया है ।

इसी प्रकार भामाशाह राधेश्याम मंगल द्वारा पूर्व में भी लगभग 4000 फीट ग्रेनाइट उपलब्ध करवाया गया था ।मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों एवं धर्मावलंबियों ने दोनों भामाशाहों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि सुविधाओं के विस्तार से यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *