किसानो का कर्ज माफ हुआ नही उल्टे जमीनें कुर्क हुई:-किरोड़ी लाल मीणा।

राजनीति

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बुधवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा की संत सुंदरदास धर्मशाला में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। जनसभा में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी शामिल हुई।उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है, उसे खत्म करने के लिए जनसमर्थन आवश्यक है।परिवर्तन यात्रा दूसरी स्वागत सभा टीम शीला राजकुमार मीणा के नेतृत्व में मांडकला ( धाकड़ समाज धर्मशाला के पास) में रखी गई जिसमें मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र गोयल, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाराणा व भाजपा एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार मीणा आदि ने अपना उद्बोधन दिया।

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले उन्होंने कहा कि हमें वोट दो और हमारी सरकार आ गई तो किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। आज ना तो किसानो का कर्ज माफ हुआ है, उल्टे किसानों की जमीन कुडक़ी हुई है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि इस यात्रा का नाम है, परिवर्तन संकल्प यात्रा, इसका नाम परिवर्तन संकल्प क्यों रखा, यह परिवर्तन संकल्प यात्रा भाजपा ने इसलिए शुरू की, क्योंकि राजस्थान का जो आम व्यक्ति है,

राजस्थान का युवा, राजस्थान की महिलाएं, राजस्थान के पिछड़े, आदिवासी वह एक चीज चाहते है, राजस्थान को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिले।वहीं देवली-उनियारा विधानसभा में परिवर्तन संकल्प यात्रा का आगमन एवं विशाल आम सभा को लेकर टीम शीला राजकुमार मीणा विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।वहीं शानदार आतिशबाजी के साथ जेसीबी से पुष्पवर्षा की गई।

परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने को लेकर परिवर्तन संकल्प यात्रा के विधानसभा संयोजक राजकुमार मीणा द्वारा सतवाड़ा, बालागढ़, गुराइ, जगन्नाथपुर, रामसागर, जालमगंज, गोवर्धनपुरा, खेड़ली, कल्याणपुरा, रतनपुर, बालापुरा, बोसरिया, ढिकोलिया, बनेठा, डीकोलिया, अलीगढ़, सौंप, पचारा, उनियारा, नगरफोर्ट आदि गांव में पूर्व प्रधान सरपंच शीला राजकुमार मीणा द्वारा पीले चावल बांटकर आम सभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया था जहाँ से हज़ारों लोग परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा, जिला प्रभारी मुकेश पारीक, पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर, प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता, पूर्व किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री जवाहर सिंह बेड़म, पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, प्रदेश कार्य समिति लक्ष्मी जैन, पूर्व प्रधान देवली शकुंतला वर्मा, रामकिशन सैनी, दूनी मंडल अध्यक्ष बनवारी जाट, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर लाल ठाडा, सतीश चन्देल, गणेश माहुर, नरेश बंसल, राकेश बढ़ाया, चंद्रवीर सिंह चौहान, विष्णु शर्मा, प्रभु बाडोलिया, सीताराम पोसवाल, राजकुमार मीणा, वृद्धिचंद गुर्जर, नमो गौतम, महावीर गुर्जर, लक्ष्मीनारायण मीणा, बनवारी जाट, विस्तारक अमित नायक, जगदीश साहू, वेश मीणा,रेखा जैन,यज्ञेश दाधीच,नेमीचंद जैन,संजय जैन एवं सांवरिया बैरागी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *