देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बालिका सशक्तिकरण को लेकर विभाग द्वारा बाल किशोरी व विज्ञान मेले का आयोजन शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी में किया गया।
जिसका उद्घाटन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ने फीता काटकर किया ।इस अवसर पर गांवड़ी ,प्रधानाचार्य दयाल राम मीणा उप प्रधानाचार्य सीता राम मीणा, किशोरी मेला प्रभारी अंतिम बाला जैन ,इस्लाम बानो,मौजूद रही ।
व्याख्याता एवम विज्ञान मेला प्रभारी रविशंकर मीणा ने बताया कि किशोरी मेले में विज्ञान चार्ट व मॉडल सहित कई स्टाल लगाई गई जिसमे मुख्य आकर्षण मिशन चन्द्रयान, पवन चक्की, रही।मेले में विद्यार्थियों की ओर से निर्मित पोस्टर,मॉडल,चार्ट आदि की प्रदर्शनी लगाकर उनका व्याख्यान किया। प्रदर्शनी में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाली बालिकाओं को सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मीणा बच्चो द्वारा लगाई गई
प्रदर्शनी से काफी प्रभावित हुवे ओर विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान अध्यापक संजय सोयल,धर्म चन्द,राजेश शर्मा,विजय बिष्ट, बुद्धि प्रकाश,जितेंद्र सिंह,अंशु जैन,शिमला रैगर, सीमा मीणा, निर्मला जाट आदि उपस्थित रहे।