योग संगीत और कर्मकांड के विषय में विस्तार से जानकारी दी ।

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को शांतिकुंज में स्थापित देव संस्कृति विश्वविद्यालय से पधारे तीन छात्र अविनाश गुप्ता, शिवम कुमार, पियूष मिश्रा द्वारा देवली व पनवाड़ के विद्यालयों में छात्र छात्राओं को योग संगीत और कर्मकांड आदि के विषय में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई।

उक्त छात्रों ने इस दौरान देवली में महात्मा गांधी सीनियर बालिका विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य राष्ट्र के युवाओं को निखार-संवार कर श्रेष्ठतम नागरिक, समर्पित स्वयंसेवक, प्रखर राष्ट्रभक्त एवं विषय-विशेषज्ञ बनाने के साथ-साथ महामानव और देव मानव बनाना है

जिससे मनुष्य में देवत्य उतरे और धरती पर स्वर्ग के अवतरण का स्वप्न साकार हो सके।इस मौके पर उक्त विद्यालय में जनवरी माह में जन्मी छात्राओं का जन्मोत्सव सामूहिक रूप से वैदिक रीति-रिवाज के साथ मनाया गया।

वही पनवाड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी योग संगीत और कर्मकांड आदि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई जहाँ देवली महात्मा गांधी स्कूल में प्रधानाचार्य सुशीला मीणा व पनवाड़ स्कूल में संस्था प्रधान प्रह्लाद मीणा द्वारा संस्कृति विश्वविद्यालय से पधारे तीनो छात्रों का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *