ग्रामीणों ने समाजसेवी शक्तावत का जन्मदिन धूमधाम से मनाया,देवली पालिकाध्यक्ष ने की कुचलवाडा रोड निर्माण की घोषणा।

राजनीति

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।बुधवार को कुचलवाडा के प्रमुख समाजसेवी व भामाशाह ठाकुर रामसिंह शक्तावत का जन्मदिवस गेरराजनीतिक तौर पर गाँव के ही सरकारी स्कूल प्रांगण में एकता संकल्प दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

जहाँ पंचायत क्षेत्र के हज़ारों महिला पुरुष इस आयोजन में शामिल हुए।वहीं कई जनप्रतिनिधि भी शक्तावत को शुभकामनाए देने पहुँचे।जिसमें ग्राम पंचायत के हज़ारों महिला पुरुषों के साथ पूर्व कृषिमंत्री प्रभुलाल सैनी, कोंग्रेस नेता व देवली पालिका अध्यक्ष नेमी चन्द जैन ,पूर्व उपप्रधान देवली सत्यनारायण माहेश्वरी, राहुल बलसोरा, युवक कोंग्रेस अध्यक्ष देवली,कोंग्रेस नेता गजेन्द्र सिंह सोलंकी देवली ,केप्टन मुकेश सिंह शक्तावत पायलेट व देवली शहर व आसपास के राजनीतिक पार्टियों के नेता व जंप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा ठाकुर राम सिंह कुँचलवाडा का स्वागत करने व केक कटवाने की होड़ लग गई व दिलखोल कर नाचगान कर उपहार देकर धूमधाम से जन्म दिवस मनाया।

ठाकुर राम सिंह कुँचलवाडा ने सभी ग्रामीणों को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया ओर कुँचलवाडा की सभी महिलाओं को अपनी बहिन बताया ओर बहिनो की ताक़त को ही कुँचलवाडा के विकास का श्रेय दिया व सभी ग्रामीणों के दोनो हाथ ऊपर कर मुट्ठियाँ बँधवाकर कुँचलवाडा की एकता का संकल्प दिलवाया व ग्रामीणों की ताक़त का एहसास करवाते हुए संगठित रहने की अपील की।ठाकुर राम सिंह ने पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी को अपने आग्रह पर कुँचलवाडा में कृषि मंडी बनाने ,पशुधन सहायक व ग्राम सेवक का पद स्वीकृत करवाने के लिय धन्यवाद दिया

व पालिका अध्यक्ष नेमी जैन को देवली उनियारा विधायक हरीश मीणा के पूर्व में दिए उस निर्देश की याद दिलाई जिसमें विधायक ने देवली से माता जी सड़क को चोडाकर आधुनिक तकनीक से बनाने के निर्देश दिए थे ।हरीश मीणा को धन्यवाद देते हुए शकतावत ने सब के सामने झोली फ़ेलाकार कुँचलवाडा रोड को जल्दी बनाने का आग्रह किया जिस पर पालिका अध्यक्ष ने जनता को आस्वस्त करते हुए कहा कि जब आप सभी ने मुझे आमंत्रित किया इस समस्या का मुझे अहसास था की मुझे विधायक मीणा के सड़क बनाने के निर्देश की याद दिलवाओगे

इसलिय आने से पहले ही पालिका उपाध्यक्ष व सभी वरिष्ठ पार्षद गण भीमराज जैन ,विनोद पुजारी ,राम निवास मीणा ,दुर्गेश साहू ,सत्यनारायण सरसडी,पंकज जैन व अन्य सम्मानित पार्षदों से सहमती लेकर आपके बीच आया हूँ ओर यह सड़क देवली की जनता के लिए भी उपयोगी है जिसका बनना आवश्यक है जिसकी लागत लगभग पाँच करोड़ से अधिक होगी जिसको बनाने का वचन देता हूँ।

इसके लिए ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल नगर पालिका में पालिका उपाध्यक्ष व अन्य पार्षद गणो के समक्ष भी माँग रखे। पूर्व कृषि मंत्री ने ग्राम की एकता व भव्य कार्यक्रम की सराहना की व शक्तावत को अपने परिवार का सदस्य व मित्र बताया शक्तावत को साफ़ा बँधवाकर माला पहनाकर कर केक कटवाया व सभी ग्रामीणों ने कृषि मंडी ,पशुधन सहायक का पद व ग्राम सेवक के पद की स्वीकृति में शक्तावत का योगदान बताया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान लगभग पांच हज़ार लोगों का सामूहिक भोज कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *