पंचम *उत्तम सत्य* दिवस की शुभ बेला पर अभिषेक एवं शांतिधारा ।

धर्म

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जैन धर्म के पावन पर्व दशलक्षण के पंचम *उत्तम सत्य* दिवस की शुभ बेला पर पटेल नगर स्थित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में श्री जी की प्रतिमा पर अभिषेक एवं शांतिधारा बड़े ही हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव से की गई ।

मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा पर प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा का यह शौभाग्य नेमीचंद जैन, मंजू जैन, राजन जैन आंवा वालो के परिवार ने पाया तथा द्वितीय शौभाग्य मोतीलाल , कमलेश ,संजय पापडीवाल परिवार को मिला ।

विधिनायक पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा पर यह शौभाग्य ओमप्रकाश, बाबूलाल , सुमित कुमार जैन नासिरदा वाले परिवार ने अर्जित किया तथा आदिनाथ भगवान की प्रतिमा पर शौभाग्य विमल कुमार , पवन , रिधम कुमार जैन पनवाड़ वालो ने लिया । इससे पूर्व मंदिर जी मे नीचे विराजित प्रतिमाओं का पारस कुमार जैन शास्त्री ने एवं कुंदनमल संगीत कुमार जैन ने कलशाभिषेक एवं शांतिधारा कर पुण्यार्जन किया ।

ततपश्चात सभी धर्म प्रेमी बंधुओ ने पूजा अर्चना कर अपने पापों का क्षय किया तथा पुष्पदन्त भगवान का निर्वाण लड्डू भी चढ़ाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *