देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को शिशु एवं मातृ सेवा संस्थान भीलवाड़ा की ओर से देवली थाने में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र शुरू किया गया है।
उक्त केंद्र की शुरुआत थाना प्रभारी भंवरलाल वैष्णव ने फीता काटकर की। उन्होंने कहा कि उक्त केंद्र पर महिलाओं को सुरक्षा व सलाह मिलेगी। पुलिस ने बताया कि इसके लिए कार्यालय सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग टोंक की ओर से आदेश जारी हुआ था।
इसमें संस्था की ओर से देवली थाने का चयन उक्त केंद्र के लिए किया गया था। इसमें मौजूद परामर्शदात्री यहां आने वाली महिलाओं को समाजशास्त्र, मनोविज्ञान व सामाजिक तकनीक से सलाह मशविरा देगी इस दौरान सुरक्षा सखी समेत मौजूद थी। केंद्र का उद्देश्य महिलाओं को सही सलाह देना है।