देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को यहाँ ममता सर्किल स्थित व्यापार महासंघ कार्यालय का लोकार्पण सुरेश मोदी व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजस्थान व विधायक नीम का थाना एवं देवली उनियारा विधायक हरिश्चंद्र मीणा द्वारा किया गया।
इस दौरान पधारे सभी मेहमानों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि हम सभी को जनहित के कार्यों के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है तभी शहर का सर्वांगीण विकास संभव है।
पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने कहा कि व्यापार महासंघ अध्यक्ष ने कार्यालय हेतु भवन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था जिस पर उन्होंने विधायक मीना से इस विषय पर चर्चा की तो उन्होंने तुरंत इसको जायज मानकर व्यापारिक हितों को देखते हुए कार्यालय के लिए भवन उपलब्ध कराने की इजाजत दे दी।
व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजस्थान के अध्यक्ष सुरेश मोदी तो विधायक हरिश्चंद्र मीणा की कार्य शैली के कायल हो गए। उन्होंने विधायक की प्रशंसा में कहा कि हरिश्चंद्र एक जागरूक जनप्रतिनिधि है इनको लंबे अरसे का अनुभव है विधानसभा में कई बार जन समस्याओं को यह उठाते रहते हैं। देवली उनियारा की कई जन समस्याओं को इन्होंने लगातार उठाया है और विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन ने शहर की कुछ समस्याओं से विधायक को लिखित में अवगत करवाया जिनमे त्योहारिक सीजन में यातायात के दबाव को कम करने के लिए स्थानीय बस स्टेण्ड को पार्किंग स्थल एवं P. W. D. डाक बंगला (पेट्रोल पम्प) को बस स्टेण्ड के रुप में संचालित करने की अनुमति दिलवानें की मांग, स्थानीय रिटेल सब्जी मण्डी का नव निर्माण करवाने का सार्थक प्रयास जिससे रिटेल सब्जी विक्रेता मार्केट में सड़क पर बैठकर व्यवसाय नही करें, होलसेल सब्जी व्यापारियों को अस्थाई रूप से खाली जगह पर स्थान दिलवाने, शहर के सभी लाईट के पोल हटवाकर अण्डरग्राउण्ड लाईन डलवाने जिससे की यातायात में सुविधा हो सके जैसी मांगे शामिल रही।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा,पालिकाध्यक्ष नेमीचंद जैन,पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल,पुलिस उपाध्यक्ष सुरेश कुमार,व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन, प्रधान गणेश लाल जाट ,विनोद पुजारी,महादेव मीणा,पंकज जैन, मुकेश गोयल, सुरेंद्र डीडवानिया, बेनी प्रसाद टाक, राधेश्याम मालू, रतन मंगल, चंद्रभान गोयल, राजीव भारद्वाज,सत्यनारायण सरसडी,लोकेश लक्षकार,रामनिवास मीना,महेंद्र बैरवा,गिरिराज जोशी,अशोक दुबे,प्रशांत उपाध्याय,चंद्रभान ग़ोयल,विनोद साहू,विकाश ग्वाला समेत कई लोग मौजूद रहे।