देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मंगलवार को मानव धर्म बहुदिव्यांगता विद्यालय एवं मानव धर्म मानसिक विमंदित गृह देवली में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती मां के दिप प्रज्वलित कर विशेष दिव्यांग छात्रा ने किया। इस अवसर पर संस्थान के कार्यालय अधीक्षक गजेन्द्र सिंह मीणा द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने और तनाव युक्त जिन्दगी से बचने की बात कहीं।
उन्होंने कहा कि नशे के कारण भी लोग अपना होश हवास खो बैठते है । और गलत दिशा में चलकर गलत कार्यों को अंजाम दे देते है । संस्थान के लेखाकार सत्यनारायण सैन ने बताया की जब दिमाग में तनाव रहता है तो दिमागी हालत बिगड़ जाती है। मानसिक रोग से ग्रसित हो जाते है।
विद्यालय प्राचार्य महेश कुमार शर्मा ने सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को तनाव से मुक्त रहने के उपाय बतायें। इस अवसर पर कॉर्स कॉर्डिनेटर जगतबहादुर यादव, अभीजीत यादव, अंशु शर्मा, कृष्णा देवी, विशेष शिक्षक बिरदी चन्द प्रजापत, विवेक टांक, मनोज गुर्जर, शिवराज गुर्जर, विशेष शिक्षिका कोमल शर्मा, उर्मिला गौतम, उपासना गुर्जर, नरेश कुमार मीणा, रवि कुमार मीणा, राहुल कुमार शर्मा एवं संस्थान के सभी कार्मिक उपस्थित रहें।