देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राज्य सरकार के स्टार प्रोजेक्ट के तहत विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों को सामुदायिक जागरूकता एवं क्रियात्मक प्रबंधन के तहत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवली की एसडीएमसी को ब्लॉक स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया।
एसडीएमसी सचिव रामगोपाल विजय ने बताया कि मॉडल विद्यालय देवली की विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के द्वारा गत सत्र में किए गए संस्थागत विकास कार्यों व स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए ब्लॉक स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया ।
ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल ठागरिया व अतिरिक्त ब्लॉक अधिकारी प्रधान मीणा ने प्रधानाचार्य नरेश कुमार मीणा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर ब्लॉक स्तरीय सर्वश्रेष्ठ एसडीएमसी का पुरस्कार प्रदान किया।
ज्ञातव्य है कि मॉडल विद्यालय देवली में एसडीएमसी विद्यालय स्टॉफ एव विधार्थियो के मध्य शानदार तालमेल के कारण ही पर्यावरण संरक्षण ,स्वच्छता, मध्यांतर भोजन व शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों का सर्वश्रेष्ठ संचालन किया जाता रहा है। पिछले दो सत्रों में एसडीएमसी के माध्यम से मॉडल विद्यालय में संस्थागत विकास कार्य व स्वच्छता आदि क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य किए गए ।इसी श्रृखला में मॉडल विद्यालय ने गत सत्र में भारत स्तर पर राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार भी प्राप्त किया।
ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी बालिका राजमहल बालिका जूनिया व उच्च माध्यमिक बलूंदा चांदली को भी एसडीएमसी सम्मान प्रदान किया गया ।
इस कार्यक्रम में देवरी ब्लॉक के समस्त पंचायत प्रसार अधिकारी महोदय भी उपस्थित थे