देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आज रा ऊ मा वि देवडावास देवली टोंक मे स्वीप सतरंगी कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं व समस्त स्टाफ ने गांव में रेली निकालकर मतदान के लिए प्रेरित किया साथ ही घर घर में पीले चावल बांटे रैली मे ढोल नगाड़े मजीरे बजाते हुए पूरे गांव में घूमकर रैली निकाली साथ ही घर घर पर जाकर 25 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए कहा।
जय कुमार जैन ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत गांव के गणमान्य नागरिको ने भी भाग लिया। इस अवसर पर दयानंद वर्मा, उप प्राचार्य रघुनंदन पंचोली, सुवालाल, रामदयाल, प्रदीप बिडला दोलत सिंह कमलेश कुमार तुलसी राम शर्मा देवनारायण गूजर झीलमवती प्रभात चोधरी नवरत्न ताराचंद आदि कार्मिक उपस्थित थे। ये जानकारी शाला मीडिया प्रभारी शिक्षक तुलसी राम गोतम ने दी गयी
इशी प्रकार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवली में सतरंगी सप्ताह के पचंम दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन स्थानीय विद्यालय की छात्राओ द्वारा स्वीप कार्यक्रम के चलते सम्पन्न किया गया।
छात्राओं ने रैली द्वारा स्थानीय विद्यालय से शुरू करके मुख्य बाजार, विवेकानन्द कॉलोनी, पटेल नगर से वापस विद्यालय तक ” मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे, वोट करेंगे” के नारे लगाते हुये मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर स्वीप प्रभारी रिंकू पंचोली, विष्णु सोलंकी, जितेन्द्र कुमार, शैलबाला शर्मा, दमयन्ती बालोटिया, राजेश जैन, अरुण पारीक, नोरत मीणा, विजय चौधरी, संजय, गोत्तम, सुमन वर्मा आदि उपस्थित रहे।