देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जन सेवा समिति देवली व विशाल आई केयर ट्रस्ट जिला अंधता निवारण समिति टोंक के संयुक्त तत्वावधान मे निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर लेन्श प्रत्यारोपण आपरेशन (बिना टाके वाला )का साकेत कालोनी विशाल आई केयर ट्रस्ट होस्पिटल मे आयोजन रविवार को किया गया।
समिति अध्यक्ष घीसालाल टैलर एंव संयोजक कन्हैयालाल लुनिवाल ने बताया कि नैत्र विशेषज्ञ डा .विशाल स्नेही के द्वारा आउट डोर मे आखों की विभिन्न जांच कर 87 रोगियों को परामर्श दिया गया।
चयनित रोगियों में से 36 नैत्र रोगियों का मोतियाबिंद आपरेशन निजी चिकित्सालय मे ही टीम के महेन्द्र मीणा व नर्सिंग स्टाफ और विजेंद्र तासीवाल (व्यवस्थापक )के सहयोग से किया जाएगा।इस दौरान सहयोगकर्ता के रूप में महामंत्री महावीर कुमार जैन ,सत्यनारायण गोयल,राजैन्द्र कुमार शर्मा, सुरेन्द्र सिंह शक्तावत ,प्रहलाद शर्मा, श्याम लाल पारीक, बाबू लाल जैन , नवल जांगिड़ ने सेवाएं दी है।