देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। 22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि अयोध्या का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है। जिसको लेकर पूरे देश मे हर्ष का माहौल है।
ग्राम बोटूनंदा की सरपंच शीला मीणा ने अपने पंचायत क्षेत्र के नागरिकों को आगामी कार्यक्रम के तहत अयोध्या ले जाने का तय किया गया है।सरपंच ने सभी पंचायत क्षेत्र के नागरिक बंधुओ से विनम्र आग्रह किया है कि वह अपनी पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक गांव, ढाणी में वार्ड मेंबर को घर परिवार से (पति,पत्नी) के साथ अपना नाम लिखवाने की कृपा करें।
ताकि पंचायत क्षेत्र की गैदरिंग को काउंटिंग करके बसो की व्यवस्था कर सके और सब शह-कुशल यात्रा जा सके।राजकुमार मीणा ने बताया कि उसके बाद यात्रा जाने का कार्यक्रम दिनांक एवं समय सभी को ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम ढाणी में एनाउंसमेंट कराकर अवगत करवा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हमने ग्राम पंचायत की तरफ से प्रत्येक ग्राम, ढाणी में लिस्ट बनाने को लेकर युवा साथियों को नॉमिनेट किया है जो की घर-घर जाकर संपर्क करते हए नाम नोट करेंगे।