देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रविवार को तहसील परिसर स्थित पेंशनर भवन में पेंशनर दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि तहसीलदार राम कल्याण मीणा, अध्यक्षता पेंशन समाज अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष पेंशनर समाज शिवजीराम प्रतिहार तथा प्रांतीय प्रतिनिधि राज्य पेंशन समाज एवं जन सेवा समिति अध्यक्ष घीसालाल टेलर रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया, तत्पश्चात राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने सभी का शाब्दिक स्वागत किया। महासचिव भंवरलाल नायक ने पेंशन समाज द्वारा किए गए
जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि आरजीएस योजना में दवाई उपलब्ध होने में परेशानी आ रही है तो जिला एवं तहसील स्टोर पर स्थित उपभोक्ता भंडार से पेंशनर दवाई ले सकते हैं।
इस दौरान अतिथियों द्वारा पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग पारस चंद्र जैन द्वारा रचित दो पुस्तकों प्यारी बाल कविताएं एवं सृजन के स्वर का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में इसी वर्ष सेवानिवृत होने वाले 16 तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के 20 पेंशनर का तिलक, माला, शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
समारोह को मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने संबोधित करते हुए सभी पेंशनर्स के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन जन सेवा समिति महामंत्री महावीर कुमार जैन ने किया। समारोह में क्षेत्र के कई पेंशनर्स मौजूद रहे।