देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। श्री कृष्णा ग्वाला (गवली)विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 24/25/26 दिसम्बर देवली के हाई सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड में होने जा रहा है जिसमें ग्वाला समाज की लगभग 25 से 26 टीम में सम्मिलित होगी।
इसमें राजस्थान से अजमेर, ब्यावर, टोंक और एमपी से नीमच, मंदसौर, भोपाल, देवास, आगर आदि सिटी से क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देवली पहुंचेंगी ।
इसमें विजेता टीम को 31000 और ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 21000 ट्रॉफी समाज के सम्मानीय वरिष्ठ सदस्य के द्वारा दी जाएगी। तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बाहर से पधारे सभी टीमों के नास्ते /भोजन ओर टहरने की व्यवस्था ग्वाला समाज धर्मशाला में होगी।