वंडर सीमेंट अधिकारियों का निर्माण से जुड़े ठेकेदारों के साथ बिजनेस मीट का हुआ आयोजन।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जयपुर रोड स्थित एक रिसार्ट में सीमेंट कंपनी द्वारा स्थानीय ठेकेदारों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों द्वारा वंडर सीमेंट की गुणवत्ता के बारे में विस्तार से बताया गया।

वही उपहार भी भेंट किए गए।अंकित टाक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बिजनेस मीट में करीब सात दर्जन से अधिक संवेदको ने हिस्सा लिया। मीट के दौरान सलीम मोहम्मद,छोटू,धर्मेंद्र, दिनेश,द्वारका प्रसाद सहित कई ठेकेदार मौजूद रहे। मुकेश पूनिया ने बैठक मे बताया की वंडर सीमेंट का निंबाहेड़ा में रोबोटिक टेक्नोलॉजी का प्लांट है।

जहाँ अन्य सीमेंट की तुलना में इस सीमेंट का सर्वोत्तम परिणाम है।रोबोटिक तकनीक से सुसज्जित हमारी आधुनिक गुणवत्ता आश्वासन प्रयोगशाला वंडर सीमेंट द्वारा उत्पादित प्रत्येक सीमेंट बैग की अच्छी एक समान गुणवत्ता सुनिश्चित करती है।

प्रत्येक बैच के लिए सीमेंट के सभी गुणवत्ता मापदंडों में मानक विचलन बहुत न्यूनतम है।वंडर सीमेंट में क्षार की मात्रा भारतीय मानकों के निर्धारित मानदंडों से काफी कम है; इसलिए, क्षार समग्र प्रतिक्रिया (एएआर) की कोई संभावना नहीं है; इसके परिणामस्वरूप ऐसे निर्माण होते हैं जो दरार रहित और अधिक टिकाऊ होते हैं। वंडर सीमेंट में क्लोराइड की मात्रा भी भारतीय मानकों के निर्धारित मानकों से काफी कम है।

जिससे, सुदृढीकरण में जंग लगने की संभावना कम हो जाती है, जिससे निर्माण जीवन लंबा हो जाता है। इस मौके पर कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर गोविंद माहेश्वरी, मार्केटिंग ऑफिसर विशाल काबरा, हरिराम, वंडर सीमेंट देवली के अधिकृत डीलर अंकित टाक, बेनी प्रसाद टाक मौजूद रहे।

गौरतलब है कि देवली में वंडर सीमेंट की डीलरशिप जहाजपुर चुंगी नाका स्थित नंदलाल गुलाबचंद टाक फर्म के पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *