देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। अभिभाषक संघ देवली तहसील की नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव कार्यक्रम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी बाबूलाल मीणा और सहायक चुनाव अधिकारी वीरेंद्र जैन द्वितीय और शिवजी राम डडवाडिया द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चुनावी प्रक्रिया 2 दिसंबर से प्रारंभ होकर 12 दिसंबर को मतदान और मतगणना के साथ समाप्त होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार 2 दिसंबर 2025 को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। 3 दिसंबर को मतदाता सूची पर आपत्तियाँ ली जाएंगी और उसी दिन अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 4 और 5 दिसंबर को नामांकन पत्र भरने और जमा करने की प्रक्रिया होगी 6 दिसंबर को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
और 8 दिसंबर को नामांकन वापसी
उम्मीदवारों की अंतिम सूची 9 दिसंबर को जारी की जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि 12 दिसंबर 2025 को मतदान दिवस होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। चुनाव संबंधी समस्त कार्यवाही अभिभाषक भवन, न्यायालय परिसर देवली में निर्धारित समयानुसार संपन्न होगी। चुनाव अधिकारियों ने सभी अभिभाषकों से समयानुसार उपस्थिति दर्ज कराकर शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित चुनाव में सहयोग का आग्रह किया है।



