नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण,यूनिफॉर्म पाकर विद्यार्थियों के खिल उठे चहरे।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एसएमसी- एसडीएमसी सदस्यों के कर कमलों द्वारा नि:शुल्क स्कूल यूनिफॉर्म कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को वितरण किया गया। उप प्रधानाचार्य राम लक्ष्मण गुप्ता, एसडीएमसी सचिव महावीर प्रसाद बडगूजर ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र दूनी के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरा , प्राथमिक विद्यालय कंजर बस्ती, प्राथमिक विद्यालय देवपुरा में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क गणवेश वितरण का कार्य किया गया ।

यूनिफॉर्म प्राप्त करने पर विद्यार्थियों के खिले चेहरे। एसएमसी- एसडीएमसी सदस्य दशरथ लाल पारीक, कल्याण मल नामा, जगदीश रेगर, राम लक्ष्मण त्रिपाठी इत्यादि उपस्थित रहे। विद्यालय स्टाफ के रेखा मीणा, मुकेश, लादू लाल मीणा, सुरेंद्र सिंह नरूका, संध्या किरण सेन, हेमराज बलाई इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया।

इशी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ज्योतिपुरा में राज्य सरकार की समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को निशुल्क गणवेश का वितरण किया गया। प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक अनिल गौतम ने बताया कि नन्हे विद्यार्थियों के चहरे यूनिफॉर्म मिलते ही खिल उठे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *