निःशुल्क दवा, जाँच एवं चिकित्सा योजना के अन्तर्गत (निःशुल्क सेवाएँ) जारी।

चिकित्सा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज) जे एन यू मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जयपुर नेशनल यूनिर्वसिटी, न्यू आर टी ओ ऑफिस के पास जगतपुरा, जयपुर में निःशुल्क दवा, जाँच एवं चिकित्सा योजना के अन्तर्गत (निःशुल्क सेवाएँ) प्रदान की जा रही है।

जिसके तहत ओपीडी (बहिरंग विभाग) में डिजिटल एक्स-रे,लीवर की जाँच,प्योर टोन ओडिओमेट्री,ईसीजीकॉलेस्ट्रोल, आई क्यू टेस्ट,थायराईड,पेशाब की जाँच,ओसीटी रेटिना,डायबिटिज,हीमोग्लोबीन,ओसीटी ग्लूकोमा
एनीमिया,प्लेटलेट,ईईजी,गुर्दे की जाँच,स्पीच थेरेपी
पीएफटी आदि जांचे निशुल्क की जा रही है।वहीं
सोनोग्राफी, सीटी स्कैन व एम. आर. आई. पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है एवं सभी स्पेशिलिटी एवं सुपरस्पेशिलिटी के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री है।

*अंतरंग विभाग (भर्ती मरीजों के लिए)*

• निःशुल्क भर्ती एवं परामर्श (जनरल वार्ड)

• उपरोक्त लिखित जाँचों के अलावा सोनोग्राफी, सीटी स्केन, एम आर आई, हृदय रोग जाँच, लिपिड प्रोफाइल, विटामिन डी व 200 प्रकार की दवाएं जिसमें एंटीबायोटिक भी शामिल है बिल्कुल फ्री उपलब्ध ।

• सीटी स्कैन व एम. आर. आई. कंट्रास्ट पर 20 प्रतिशत की छूट (अस्पताल की दरों पर)

मुफ़्त सामान्य व दूरबीन से शल्य चिकित्सा (सर्जरी)

(i) हड्डी रोग : सभी प्रकार के फ्रेक्चर, हड्डी में मवाद, प्लास्टर व अन्य

(ii) शल्य रोग:- हर्निया, पित्ताशय, अपेडिक्स, बवासीर, नासूर, गांठ, फिस्टुला व अन्य

(iii) कान, नाक, गला रोग: कान का पर्दा, नाक की हड्डी का ऑपरेशन, टोन्सिल, एडिनाइड और अन्य

(iv) प्रसूती एवं स्त्री रोग : दर्द रहित सामान्य डिलीवरी, सीजेरियन, बच्चेदानी का ऑपरेशन, नसबंदी व डी.एन.सी.

(v) नेत्र रोगः मोतियाबिन्द का ऑपरेशन एवं अन्य

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा चिरंजीवी योजना लागू है।

उक्त हॉस्पिटल राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन कर्मचारी, राजस्थान सरकार व राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी पेंशन भोगियों एवं भारतीय रेल व  विभिन्न टी.पी.ए. एस के लिए अधिकृत है। वही भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के ई सी एच एस के तहत भी अधिकृत है। योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए 7230057665,8306222476 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *