मॉडल स्कूल देवली में मंगल – जल – मंदिर का लोकार्पण।

Featured News

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय देवली में मंगल- जल- मंदिर का लोकार्पण शनिवार को किया गया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार मीणा ने बताया कि पोखरमल छोगा लाल फर्म के मुखिया कृष्ण मुरारी मंगल व गीता देवी ने मॉडल विद्यालय में लगभग 3 लाख की कीमत से जल मंदिर का निर्माण करवाया

वहीं शनिवार को कृष्ण मुरारी मंगल के जन्म दिवस के अवसर पर लोकार्पण किया गया । ज्ञातव्य है कि समारोह मंच संचालन डॉक्टर महेश कुमार पंचोली व प्रस्तावना उद्बोधन संस्थान के उपप्रधाचार्य कैलाश मीणा व मंगल परिवार के सदस्य नरेंद्र मंगल, महेंद्र मंगल व गोविंद मंगल ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर मंगल परिवार की ओर से विद्यालय के समस्त बालक बालिकाओं को मिल्टन पानी की बोतल वितरित की गई ।

साथ में मंगल परिवार के सदस्य गोविंद मंगल ने आगामी शैक्षिक सत्र में वृक्षारोपण का कार्य भी प्रारंभ करने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर श्रीकृष्ण मुरारी के जन्मदिन पर समस्त कार्मिक गण ने स्वागत किया व केक काटकर जन्मदिन मनाया ।इस अवसर पर सुरेश मंगल ,नरेंद्र मंगल, महेंद्र मंगल राजेश मंगल व समस्त कार्मिक गण उपस्थित थे ।


स्वीप कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर
अभियान चलाया।

 

रा ऊ मा वि देवडावास देवली टोंक मे शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं ग्रामीणों व अभिभावको ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अपने अपने हस्ताक्षर करके स्वीप कार्यक्रम में सहयोग किया साथ ही सभी विद्यालय स्टाफ ने भी हस्ताक्षर करके चुनाव के प्रति लोगों को जागरूक किया।

प्रधानाचार्य जय कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत शाला में प्रति दिन प्रार्थना सभा में लोकसभा चुनाव से संबंधित जानकारी दी जा रही है वहीं रघुनंदन पंचोली व्याख्याता, सुवालाल रेगर व्याख्याता, ज्योति वर्मा प्रदीप कुमार बिडला व रमेश शर्मा प्रभात चौधरी झीलमवती, अन्नू नागरवाल, दोलत सिंह, कमलेश कुमार वर्मा, छीतर लाल सैनी, देवनारायण गुर्जर आदि कार्मिक उपस्थित थे। यह जानकारी शाला मीडिया प्रभारी शिक्षक तुलसी राम गौतम ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *