राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार, किरोड़ी लाल मीणा और कन्हैया लाल चौधरी समेत 22 विधायक बने मंत्री।

Featured

“रिपोर्टर-बृजेश भारद्वाज, देवली”

राजभवन में सीएम भजनलाल शर्मा और राज्यपाल की मौजूदगी में शपथ ग्रहण हुआ….

12 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभारी और 5 राज्यमंत्री ने ली शपथ…..

22 भाजपा विधायकों ने राजस्थान सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली…..

किरोड़ी लाल मीना समेत 12 मंत्रियों ने ली शपथ………
राजस्थान मंत्रिमंडल में किरोड़ी लाल मीना, मदन दिलावर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह खींवसर, बाबूलाल खराड़ी, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीना, कन्हैया लाल चौधरी और सुमित गोदारा को कैबिनेट का हिस्सा बनाया गया है। वहीं, श्रीकरणपुर से बीजेपी प्रत्याशी रहे सुरेंद्रपाल टीटी विधायक बनने से पहले मंत्री बनाए गए हैं।

विधायक कन्हैया लाल को मिला भजनलाल मंत्रिमंडल में स्थान,टीम राजकुमार मीणा सहित कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत।

 

एक लंबे इंतजार के बाद सीएम भजनलाल शर्मा के कैबिनेट का विस्तार हो गया है। इस मंत्रिमंडल में 22 भाजपा विधायकों ने राजस्थान सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली। 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने बतौर मुख्यमंत्री और दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने बतौर उपमुख्यमंत्री शपथ ग्रहण की थी। उसके बाद से ही राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार किया जा रहा था।

राजस्थान भाजपा सरकार के नवनिर्वाचित कैबिनेट मिनिस्टर किरोड़ी लाल मीणा एवं कन्यालाल चौधरी से भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार मीणा व पूर्व प्रधान शीला मीणा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर पहुंचकर नवनिर्वाचित मंत्रियों से कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत सम्मान कर मुलाकात की।इस दौरान युवा नेता सुनील मीणा, मोर्चा के महामंत्री हरिकांत मीना, मोर्चा उपाध्यक्ष कीमत राज मीणा, धीरज मीणा, मोर्चा मंत्री धर्मराज मीणा, ओम प्रकाश मीणा, प्रहलाद तिवारी, राम शर्मा, विजय चौधरी, दिनेश चौधरी, विनोद चौधरी, शिवराज साहू, राहुल साहू, कुलदीप मीणा, सागर मीणा, बनवारी लाल बेरवा, अशोक बैरवा, आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ टीम शीला राजकुमार मीणा ने स्वागत सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *