* सांवरिया जी के दर्शन के साथ उदयपुर,चित्तौड़गढ़ ,मेवाड़ धरा की करेंगे सैर…
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों के भ्रमण के लिए अंतर जिला शैक्षिक भ्रमण का एक दल देवली ब्लॉक से आज प्रातः रवाना हुआ। स्काउट गाइड के संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि देवली ब्लॉक से 24 विद्यार्थियों व 4 प्रभारियों का दल सांवरिया सेठ, चित्तौड़ का किला,नाथद्वारा,उदयपुर,कुंभलगढ़ के भ्रमण के लिए रवाना हुआ, देवली से मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी रामराय मीना ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया। इस अवसर पर शिक्षाधिकारी ने कहा कि “बालक के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के शैक्षिक ,ऐतिहासिक सांस्कृतिक भ्रमण आवश्यक है जिससे उसके भविष्य की एक सुदृढ़ नींव तैयार हो सके ।
” इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी प्रधान लाल मीणा , गाइड प्रभारी कमिश्नर एवं प्रधानाचार्य शबनम शेख, प्रभारी परमेश्वर जांगिड़,हनुमान माली,मुकेश प्रजापत,अनिल गौतम , विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे ।