देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जन सेवा समिति देवली जीवन रेखा सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान मे निशुल्क चिकित्सा एंव परामर्श शिविर प्रातः 10.30 से 3 बजे श्री महावीर दिगम्बर जैन ट्रस्ट धर्मशाला देवली मे आयोजित किया गया है ।
समिति अध्यक्ष घीसालाल टैलर, महामंत्री महावीर कुमार जैन, पूर्व समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल एंव राजेन्द्र कुमार जिन्दल ने मां सरस्वती के समक्ष पूजा कर चिकित्सा शिविर की शरूआत कर आर्शिवाद लिया। समिति महामंत्री और कन्हैयालाल लुनीवाल ने बताया कि चिकित्सा शिविर में 105 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया गया है।
शिविर में डॉ कौशल गोयल यूरोलॉजी विशेषज्ञ ने 25 रोगियों की जाच कर परामर्श दिया। डॉ. देवेन्द्र माथुर फिजिशियन ने 26 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। डा .विजय पिलानिया आर्थोपेडिक ने 16 की जांच कर परामर्श दिया।
वही डा.जगदीश जांगिड़ फिजियोथैरेपिस्ट ने 20 मरीज़ो की जांच कर परामर्श दिया एवं डा.हिमांशु गुप्ता न्यूरो सर्जन ने 18 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया है। शिविर में महामंत्री के द्वारा गोविंद राम बाकलीवाल, महावीर प्रसाद गोधा, राजकुमार जैन का आभार प्रकट किया वहीं समिति की ओर से जीवन रेखा के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को प्रोत्साहन के रूप में इनाम दे कर सम्मानित किया गया।
शिविर मे शिवजी राम प्रतिहार,सत्यनारायण गोयल,प्रहलाद शर्मा, सुरेन्द्र सिंह शक्तावत, रमेश त्रिपाठी, राजैन्द्र कुमार शर्मा, नाथू लाल वैष्णव ,बाबूलाल जैन, सी.पी महेश्वरी, दिनेश गोयल,यशवन्त नागर व अन्य पदाधिकारियों व प्रबुद्ध जनो ने सेवाएं दी।