*मेवाड़ के ऐतिहासिक स्थलों को देखकर रोमांचित हुवे प्रतिभावान विद्यार्थी**
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंतर जिला शेक्षिक भ्रमण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना लाल बैरवा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मीना लसारिया के निर्देशन व दल प्रभारी द्वारका प्रसाद प्रजापत, परमेश्वर खाती, हनुमान माली के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया।
भ्रमण दल में जिले के कक्षा 7 व 8 के अध्यनरत प्रतिभावान 24 छात्रों एवम 3 अध्यापकों का दल रविवार को देवली पहुँचा । पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मेवाड़ के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों के भ्रमण के लिए अंतर जिला शैक्षिक भ्रमण दल देवली से 1 जनवरी को रवाना हुवा जो शुक्रवार 5 जनवरी साय देवली पहुँचा दल प्रभारी स्काउट गाइड के संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि देवली ब्लॉक से 24 विद्यार्थियों व 3 प्रभारियों का दल जोगणिया माता , चित्तौड़गढ़ का किला, सांवरिया सेठ,उदयपुर में प्रताप गौरव केंद्र,सहेलियां की बाड़ी, सुखड़िया सर्किल ,फतेह सागर,पिछोला, झील, मोती मंगरी ,नाथद्वारा श्रीनाथ ,विश्वास स्वरूपम ,कुंभलगढ़ ,गढ़बोर चारभुजा, द्वारका धीस मंदिर आदि के स्थलों का भ्रमण किय। एक जनवरी को, देवली ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी रामराय मीना ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया था।