खेल सप्ताह के तहत विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां,कैरियर डे पर संगोष्ठी का आयोजन…..

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। 12 जनवरी को कैरियर डे पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को अपने करियर बनाने हेतु विभिन्न विषय पर चर्चा करने के साथ ही प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर टोंक जिला मुख्यालय से मजीद खान, प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी राकेश तिवारी ने किया।

 

खेल सप्ताह के तहत विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन

छात्राओं में खेल भावना विकसित करने के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय दूनी में खेल सप्ताह के तहत विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । महाविद्यालय के प्राचार्य गजेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि महाविद्यालय में एथलेटिक्स की शॉट पुट, डिस्कस थ्रो एवं लंबी कूद एवं दौड़, कबड्डी एवं क्रिकेट की प्रतियोगिता रखी गई। शॉट पुट एवं डिस्कस थ्रो में महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्रिया मीणा ने प्राप्त किया है द्वितीय स्थान पर वंशिका जांगिड़ तथा तृतीय स्थान पर शिवानी भट्ट रही ।

लंबी कूद में प्रथम स्थान प्रिया मीणा ने प्राप्त किया एवं दूसरे स्थान पर रामघणी बैरवा एवं तृतीय स्थान पर मनीषा हेरवाल रही । इस दौरान खेल गतिविधि का समस्त संचालन महाविद्यालय स्टॉफ डॉ. बी. एस.नोगिया, डॉ. हेमराज चंदेल, डॉ. परशुराम मीणा, डॉ. मनोज सिंह एवं नितेश सैनी द्वारा किया गया ।

आगामी दिनों में अन्य सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल का आयोजन किया जायेगा तथा विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा तथा महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *