देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शनिवार को देवली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक उपखंड अधिकारी देवली दुर्गा प्रसाद मीणा, पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार मेघवाल व देवली थाना अधिकारी भंवरलाल वैष्णव के निर्देशन में हुई। उक्त बैठक आगामी 22 जनवरी को होने वाले राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आयोजित हुई।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर देवली शहर में तैयारियां जोरों पर है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह नीरज सिंहल ने बताया कि 21 जनवरी शाम 7 बजे ममता सर्किल स्थित आनंद चौक में 21 हजार दीप जलाकर महाआरती के साथ आतिशबाजी की जाएगी। वहीं 22 को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का एलईडी पर सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।
इसके लिए बैठक व्यवस्था की गई है। रामधुनी के साथ यह प्रसारण चलेगा। इसके बाद वाहन रैली का भी आयोजन होगा।नीरज सिंगल ने आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा से अवगत करवाया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कृष्ण गोपाल शर्मा, जसवंत सिंह चौहान, नीरज सिंगल, राधेश्याम मालू, आर.पी. धाकड़ प्रमोद मंगल,सुरेश अग्रवाल, सांवरिया बैरागी, सत्यनारायण दीपक, अखिल कुरैशी, सुरेश साहू, शानू अब्बासी,जाकिर कुरेशी समेत लोग मौजूद रहे।