देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड की राजमहल ग्राम पंचायत के सतवाडा गांव में पंचदिवसीय शिव परिवार स्थापना महोत्सव का शुभारंभ हुआ। आचार्य दुर्गा शंकर शास्त्री ने बताया कि गांव सतवाडा में शिव परिवार की स्थापना 25 जनवरी को होगी। वहीं 21 जनवरी को शिव परिवार की जल यात्रा, मंडप प्रवेश, गणेश पूजन व ब्राह्मण वरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
22 जनवरी को अग्नि स्थापना, मूर्ति संस्कार एवं जलाधिवास, 23 जनवरी को हवन पूजन, अन्नाधिवास, 24 जनवरी को हवन, मूर्ति संस्कार एवं शयनाधिवास, 25 जनवरी को दैनिक पूजन के साथ मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा होगी। तत्पश्चात गांव में सामूहिक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। इसी महोत्सव के तहत रविवार को गांव में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई
जिसमें सैकड़ो महिलाएं डीजे की धुन पर कलश लेकर साथ चल रही थी, वहीं पुरुष वर्ग डीजे की धुन पर राम जी के भजनों पर नाचते हुए साथ चल रहे थे। पंचदिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में पंडित दुर्गा शंकर शास्त्री के साथ पंडित राधेश्याम, पंडित पुरुषोत्तम, पंडित देवकीनंदन एवं पंडित मुकेश कुमार भी पूजा पाठ करवाएंगे।