देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय, देवली मे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना व महिला प्रकोष्ठ के सयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी रमेश चंद मीणा के निर्देशन में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. पूरणमल वर्मा ने बताया कि हमें एड्स से कैसे बचा जा सकता है, बचाव के उपचार, इस वायरस के प्रति लोगो में जागरूकता फैलाए एवं जिसे एड्स हो जाए उसके प्रति भी हमें सकारात्मक सोचना चाहिए ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. डी.पी. त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय सभ्यता, संस्कृति परंपरा एवं नैतिकता का अनुकरण कर स्वस्थ जीवन जीते हुए एड्स से बचा जा सकता है । इसका ह्रास के कारण ही लोग तरह- तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। प्रो. सत्यनारायण मीणा ने बताया कि असुरक्षित यौन संबंधों से ही एड़स जैसी बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है।
डॉ. ज्योति गुप्ता ने बताया कि जागरूकता ही इस एड्स बीमारी का उपचार है । इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य प्रो. अनन्त चौधरी निशा भीणा, सावरमल कुमावत, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, मनीष नैनीवाल, विजय मीणा, डॉ. निकिता मंगल, डॉ. प्रियंका जैन, डॉ. वंदना यादव एवं एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।