रैन बसेरा का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बीती रात्रि अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट लोकेश मीणा, उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा एवं अधिशाषी अधिकारी छगनलाल यादव नगर पालिका देवली द्वारा शहर के बस स्टैंड पर संचालित रेन बसेरा का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान ट्रेन बसेरा में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे सर्दी से बचाव हेतु दरी,गद्दे, चादर, तकिया, कंबल, रजाई, पीने के योग्य पानी की उपलब्धता एवं सफाई व स्वच्छता को देखा गया। पुरुषों एवं महिलाओं के लिए पृथक-पृथक ठहरने की व्यवस्था, स्नान हेतु मौसमानुकूल पानी की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा किट, रोगवाहक कीट नियंत्रण, भोजन की व्यवस्था व बीमार व्यक्तियों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा उपलब्ध रजिस्टर का अवलोकन करके निर्देश प्रदान किए।

रेन बसेरा में रात्रि में ठहरे हुए व्यक्तियों से संपर्क कर उनकी पहचान हेतु दस्तावेजो को देखा गया तथा उनके ठहरने में होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रेन बसेरा पर सफाई रखें जाने व बाहर लगी हुई अस्थाई दुकानों को हटाने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *