देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली उपखंड के राजमहल ग्राम में श्री राधारानी आश्रम गौशाला सिरोही के तत्वावधान में आयोजित दिव्य श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पधारी कथा वाचक सुश्री विनी किशोरी ने कथा श्रवण करवाते हुए बताया कि जीव का सच्चा मित्र ईश्वर ही है।
उन्होंने कहा कि श्री मद्भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण व सुदामा जी की मित्रता की अद्भुत कथा का वर्णन आता है। ऐसी मित्रता संसार ने कभी नहीं देखी। कथा के आयोजक आचार्य धीरेन्द्र पांडेय ने बताया कि श्री राधारानी आश्रम गौशाला सिरोही के तत्वावधान में राजमहल गांव में यह तीसरी कथा है, गौशाला की ओर से निरन्तर धर्म प्रचार अभियान की तहत गांव -गांव व ढाणियों तक श्री मद्भागवत कथा के आयोजन के माध्यम से धर्म प्रचार व गौ सेवा के लिए जन साधारण की चेतना को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है। आगामी कथा का आयोजन ग्राम पंचायत चांदली के सारदडा़ गांव 5 फरवरी से किया जायेगा, जिसकी पूर्णाहुति 12 फरवरी को होगी।